रांचीः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने पिता से रिम्स में मुलाकात की. जिसके बाद राजद के स्टेट हेड क्वार्टर में झारखंड और बिहार पर अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने झारखंड में राजद के दो हिस्सों में बंटने के सवाल पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता पार्टी की विचारधार के साथ है और महागठबंधन के तहत पार्टी विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरेगी.
वहीं, उन्होंने बिहार में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर चिंता जताई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री बिहार का हवाई भ्रमण करें और राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए बिहार को 10 हजार करोड़ की तत्काल सहयोग दें. झारखंड और बिहार की जनता ने बीजेपी को मैनडेट देकर जनता के सहयोग के लिए ही चुना है. उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति भयावह हो गई है. करोड़ों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं, मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जब से बिहार झारखंड में बीजेपी की सरकार आई है. तब से मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. जबकि लोगों को उम्मीद थी कि देश का विकास होगा. लेकिन समाज में जहर बोने और बंटवारे की राजनीति चल रही है. जो बहुत ही खतरनाक है.