समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. तेजप्रताप पिछले कई दिनों से हसनपुर विधानसभा में ही कैंपेन कर रहे हैं. इस दौरान उनका खास अंदाज भी लोगों को पंसद आ रहा है. अपने प्रचार के दौरान बच्चों को क्रिकेट खेलता देख उनके पास पहुंचे और बैटिंग पर हाथ आजमाया.
तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज में लोगों से वोट मांग रहे हैं. पिछले दिनों जहां वो अपनी कार की छत पर सवार होकर क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंचे थे. तो वहीं, अब उनकी क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, जब वे क्षेत्र में प्रचार अभियान में लगे हुए थे तो उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा. उन्हें देख वो खुद को रोक नहीं पाए तो उनके साथ बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगाए.