झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू के 'लाल' ने ठोकी ताल-ठेठ अंदाज में कर रहे प्रचार, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट - बिहार इलेक्शन 2020

लालू यादव के बड़े बेटे हसनपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हसनपुर में जीत हासिल करने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज जब वो प्रचार करने निकले तो बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेलते दिखे.

Tej Pratap Yadav playing cricket during election campaign in hasanpur vidhan sabha
क्रिकेट खेलते तेजप्रताप

By

Published : Oct 25, 2020, 10:09 PM IST

समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. तेजप्रताप पिछले कई दिनों से हसनपुर विधानसभा में ही कैंपेन कर रहे हैं. इस दौरान उनका खास अंदाज भी लोगों को पंसद आ रहा है. अपने प्रचार के दौरान बच्चों को क्रिकेट खेलता देख उनके पास पहुंचे और बैटिंग पर हाथ आजमाया.

देखें पूरा वीडियो

तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज में लोगों से वोट मांग रहे हैं. पिछले दिनों जहां वो अपनी कार की छत पर सवार होकर क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंचे थे. तो वहीं, अब उनकी क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, जब वे क्षेत्र में प्रचार अभियान में लगे हुए थे तो उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा. उन्हें देख वो खुद को रोक नहीं पाए तो उनके साथ बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगाए.

इसे भी पढे़ं:- दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गौण हुए जनता के मुद्दे, पक्ष और विपक्ष कर रहे एक-दूसरे पर छींटाकशी

क्षेत्र में लोगों से मिल रहे तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में ही लोगों से मिल रहे हैं. कभी वो साइकिल पर सवार होकर लोगों के बीच जा रहे हैं तो लालू यादव की तरह ठेठ और देसी अंदाज में लोगों के बीच पहुंच कर बातचीत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details