रांचीः15 से 17 साल आयुवर्ग के किशोर कोरोना टीका के दूसरे डोज के लिए स्लॉट बुक कर रहे थे. लेकिन झारखंड में कोविड पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से स्लॉट बुक नहीं हो रहा था. इसके बाद किशोर टीकाकरण केंद्र पहुंचे, यहां भी ऑन स्पॉट बुकिंग नहीं की जा रही थी. इससे दिनभर किशोर परेशान होते रहे.
यह भी पढ़ेंःCorona Vaccination In Koderma: सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को दिया जा रहा कोरोना का टीका
तीन जनवरी को पहला डोज लेने वाले किशोरों को कोविन पोर्टल पर दूसरा डोज के लिए 31 जनवरी से स्लॉट बुकिंग की तिथि निर्धारित की गई है और 14 फरवरी अंतिम तिथि है. टीकाकरण केंद्र पर भी ऑन स्पॉट बुकिंग नहीं हो रही थी. वहीं, कोविन पोर्टल पर ही निजी टीकाकरण के लिए रांची के दो केंद्र अपोलो क्लिनिक और बर्लिन डायग्नोस्टिक्स पर दूसरे डोज के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध थी. रांची के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में किशोरों को स्लॉट बुकिंग के लिए परेशानी झेलनी पड़ी.