रांची: जिले में टेक्निकल छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष बादल सिंह के नेतृत्व में पूरे राज्य के डिप्लोमा छात्रों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में झारखंड प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजेश प्रसाद से मुलाकात की. इस मौके पर संघ की ओर से कई समस्याओं से परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया. संघ के अध्यक्ष बादल सिंह ने कहा कि एग्जाम फॉर्म भरते समय छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन का चयन करना होता है, जिससे छात्र दिग्भ्रमित हो रहे हैं. चयन करने में एग्जाम फीस चलान जमा करने में भी सबको बहुत दिक्कत हो रहा है.
बादल सिंह ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और एक नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जिसमें सभी छात्र PNB में भी अपना एग्जाम फी चलान जमा कर सकते हैं और जो छात्र झारखंड के बाहर राज्यों में है उनके लिए परीक्षा नामांकन को लेकर वैकल्पिक रास्ता अपनाने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से बात की जाएगी और जो भी निर्णय होगा उस निर्णय के तहत विद्यार्थियों को व्यवस्था दी जाएगी.