रांची:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के साथ सोमवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में डीसी ने बैठक की. जहां डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल, सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित हुए.
कोरोना रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की टीम.
समन्वय स्थापित करते हुए करें कार्य
इस बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ उनके कार्यों और दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में डीसी छवि रंजन ने सोमवार को किए गए कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जाने वाले समय में सभी कोषांगों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना है.
बता दें कि कोरोना की रोकथाम लेकर सरकार हर तरह से कोशिश कर रही है और राज्यभर में प्रशासन का पूरा अमला इसपर लगातार काम कर रहा है. प्रदेश में हर रोज और लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक झारखंड में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के उपर जा चुका है. जिसे नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की जा रही है.
डीसी ने विभिन्न कोषांगों के टीम को जरूरी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, लैंसेट की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के नाम
- क्वॉरेंटाइन मैनेजमेंट
- कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम
- टेस्टिंग टीम
- इंसिडेंट कमांडर मैनेजमेंट टीम
- कॉल सेंटर
- व्हीकल मैनेजमेंट टीम
- लॉजिस्टिक्स टीम
- कोविड-19 डेड बॉडी मैनेजमेंट टीम
- को-ऑर्डिनेशन टीम