झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जी, थाना प्रभारी ने प्रिंसिपल की लगाई क्लास - रांची में कन्या पाठशाला के प्रिंसिपल को फटकार

रांची के कन्या पाठशाला गांधी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. स्कूल में प्रिंसिपल ने वेतन को लेकर हस्ताक्षर के लिए सभी शिक्षकों को बुला लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया. स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने प्रिसिंपल की जमकर क्लास लगाई.

Teachers violate social distance in Kanya Pathshala in ranchi
हस्ताक्षर के लिए आए शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Apr 25, 2020, 1:46 PM IST

Updated : May 23, 2020, 1:24 PM IST

रांची: राजधानी के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला गांधी चौक में वेतन देने के नाम पर शिक्षकों को हस्ताक्षर के लिए बुलाया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इस मामले में एक शिक्षक के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई.

स्कूल में बच्चों के दिए जाने वाले मिडडे मील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया था. जिसे लेकर प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. एक शिक्षक ने जानकारी दी कि यह नियमित प्रक्रिया है शिक्षकों को वेतन के लिए हस्ताक्षर करने स्कूल आना पड़ता है.

इसे भी पढे़ं:- शैक्षणिक सत्र 2020-21 का पुस्तक वितरण स्थगित, सरकारी स्कूलों के बच्चों को करना पड़ेगा इंतजार

हालांकि पुलिस के फटकार के बाद स्कूल में चल रहे गतिविधियों को तुरंत बंद किया गया और प्रिंसिपल को पुलिस ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कार्यालय के काम को निपटाने की नसीहत दी. फिलहाल वेतन को लेकर हस्ताक्षर लिए जाने का काम का स्थगित किया गया है. भारत में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, फिर भी कुछ नासमझ लोगों की वजह से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details