रांची: राजधानी के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला गांधी चौक में वेतन देने के नाम पर शिक्षकों को हस्ताक्षर के लिए बुलाया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इस मामले में एक शिक्षक के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई.
स्कूल में बच्चों के दिए जाने वाले मिडडे मील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया था. जिसे लेकर प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. एक शिक्षक ने जानकारी दी कि यह नियमित प्रक्रिया है शिक्षकों को वेतन के लिए हस्ताक्षर करने स्कूल आना पड़ता है.