झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू प्रशासन ने महाविद्यालयों को दिया निर्देश, 25 अप्रैल तक शिक्षक तैयार करें UG और PG के क्वेश्चन बैंक - रांची यूनिवर्सिटी

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी और पीजी का क्वेश्चन बैंक तैयार करने को लेकर तमाम संबद्धित कॉलेजों पीजी विभागों और एफिलेटेड कॉलेजों को तेजी लाने का निर्देश दिया है. 25 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में और परीक्षा नियंत्रण के जीमेल आईडी पर क्वेश्चन पेपर से जुड़े बैंक तत्काल तैयार कर अपलोड करने का निर्देश जारी हुआ है.

Teachers should prepare Question Bank of UG and PG by 25 May
रांची यूनिवर्सिटी

By

Published : Apr 16, 2020, 11:56 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:06 PM IST

रांची: आरयू की कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया गया था कि विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो. समय पर परीक्षाएं आयोजित की जा सकें. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान देते हुए इस पर तेजी लाएं और निर्देश के बाद से ही राज्य के विश्वविद्यालय इस दिशा में कदम उठा रहे हैं.

इसी के तहत रांची विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी के तमाम पीजी विभागों अंगीभूत कॉलेज और कॉलेजों को क्वेश्चन बैंक तत्काल तैयार कर परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार की जीमेल आईडी rajesh.upkr@gmail.com पर प्रश्न पत्र भेजें. आरयू प्रशासन ने 25 अप्रैल तक तमाम कॉलेजों को निर्देशित किया है कि वह वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक को अपलोड कर दें जो स्नातक सिक्स सेमेस्टर तक के स्टूडेंट के लिए क्वेश्चन बैंक होगा और इसका सीधा लाभ परीक्षार्थियों को मिलेगा.

क्वेश्चन बैंक के ऊपर शिक्षक सब्जेक्ट, टॉपिक और पेपर का उल्लेख जरूर करें. तमाम वर्गों में बांटकर प्रश्न पत्र को तैयार कर ही वेबसाइट पर डालें. इसके बाद विश्वविद्यालय मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्रश्न पत्रों को टाइप कर तैयार किया जाएगा. फिर विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सही तरीके से अपलोड किया जाएगा ताकि इससे विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो.

Last Updated : May 23, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details