झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, राज्य सरकार ने औपचारिकता पूरी कर जेएसएससी को भेजी अनुशंसा - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती (teachers recruitment jharkhand) की कवायद शुरू हो गई है. झारखंड सरकार ने जेएसएससी को भर्ती परीक्षा के लिए अनुशंसा भेज दी है.

teachers recruitment jharkhand
झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली

By

Published : Oct 7, 2022, 8:29 PM IST

रांची: झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली होने वाली (teachers recruitment jharkhand) है. इसके तहत 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार ने औपचारिकता पूरी कर चयन के लिए जेएसएससी को अनुशंसा (रिकमेंडेशन) भेज दी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी ) जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया दो फेज में होगी. पहले चरण में करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इस परीक्षा में पूर्व में जेटेट पास अभ्यर्थियों को शामिल होने का अवसर मिलेगा. दूसरे चरण में शेष 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने से पहले राज्य सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट परीक्षा आयोजित करेगी. इसके बाद 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

जगरनाथ महतो का बयान

गौरतलब है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब वित्त विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है. इसके तहत स्कूलों के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20,825 पद और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 29,175 पदों पर बहाली के लिए शिक्षा विभाग रेस है. जानकारी के अनुसार राज्य के स्कूलों में करीब डेढ़ लाख पद शिक्षकों के रिक्त हैं जिसमें पीजीटी शिक्षक से लेकर प्राइमरी शिक्षक तक शामिल हैं. जेएसएससी द्वारा वर्तमान समय में पीजीटी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इसके बाद हाईस्कूल शिक्षकों की बहाली की तैयारी की जा रही है.

2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थीः झारखंड में अब तक दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. 2013 और 2016 के बाद यह तीसरा मौका होगा, जब राज्य में टेट आयोजित होगी. टेट आयोजित करने की जिम्मेदारी जैक को दी गई है.अब तक आयोजित दो टेट पमें करीब एक लाख सफल अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. 2016 के शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53 हजार सफल अभ्यर्थी अभी भी नियुक्ति की आस में हैं जबकि 2013 की टेट पास 48000 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details