झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोरंडा कॉलेज में प्रोफेसर से मारपीट पर आक्रोशित शिक्षकों का प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग - Ranchi News

रांची के डोरंडा कॉलेज में प्रोफेसर से मारपीट (Professor assaulted in Doranda College) की घटना के बाद कॉलेज के अन्य शिक्षक काफी आक्रोशित हैं. गुस्साए शिक्षकों ने डोरंडा कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन (Teachers protest in Doranda College) करते हुए सुरक्षा की मांग की है.

Teachers protest in Doranda College
Teachers protest in Doranda College

By

Published : Sep 10, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 5:06 PM IST

रांची:राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में प्रोफेसर से मारपीट (Professor assaulted in Doranda College) की घटना के बाद कॉलेज के शिक्षक अपनी सुरक्षा की मांग की. इसको लेकर शनिवार को आक्रोशित शिक्षकों ने कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कॉलेज गेट के सामने सभी प्रोफेसर एक साथ इकट्ठा होकर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.(Teachers protest in Doranda College). हालांकि प्रोफेसर की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदर्शन के करीब दो घंटे बाद डोरंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें:रांची के डोरंडा कॉलेज में अड्डाबाजी से किया मना, तो कर दी प्रोफेसर की पिटाई


अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार: डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर मतिउर रहमान की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरंडा यूनुस चौक के रहने वाले दानिश को धनबाद के मैथन से धर दबोचा, यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात हुई है. दानिश के अलावा तस्लीम और शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.


क्या है पूरा मामला: यहां बता दें कि रांची के डोरंडा कॉलेज में गुरुवार को इंटरमीडिएट सेक्शन के साइंस प्रोफेसर इंचार्ज मतिउर रहमान की कुछ असामाजिक तत्वों ने कॉलेज के अंदर ही पिटाई कर दी थी. जिसमें उन्हें काफी चोट आई. प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में ही की गई. इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया. इस मामले पर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 10, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details