रांची:झारखंड शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अब शिक्षक नियमित तौर पर स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. इससे पहले कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षकों को रोस्टर वाइज स्कूलों में बुलाया जाता था.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से शिक्षकों को ड्यूटी को लेकर राहत दी गई थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन और लंबित न्यायिक कार्य की वजह से स्कूलों में शिक्षकों को अब बुलाया जा रहा है. इससे पहले शिक्षक घर से ही विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टडी मैटेरियल देने का काम कर रहे थे. स्कूल आने के दौरान शिक्षकों को अपने साथ सेनेटाइजर और मास्क रखना अनिवार्य किया गया है.
सभी शिक्षकों को रोज निर्धारित समय पर पहुंचना होगा स्कूल, विभाग ने रोस्टर वाइज व्यवस्था किया समाप्त - रांची न्यूज
कोरोना वायरस महामारी की वजह से शिक्षकों को ड्यूटी से राहत दी गई थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन और लंबित न्यायिक कार्य की वजह से स्कूलों में शिक्षकों को अब बुलाया जा रहा है. इससे पहले शिक्षक घर से ही विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टडी मेटेरियल देने का काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-सीसीएल ने तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का कोयला आपूर्ति किया बंद, ठप सकती है बिजली आपूर्ति
रजिस्ट्रेशन जारी
गौरतलब है कि 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्य चल रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल बुलाया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर निर्धारित तिथि में भी बढ़ोतरी की गई है. समय पर रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा हो, इसलिए शिक्षकों को कार्यालय बुलाया जा रहा है. कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.