रांचीः झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर जिलास्तर पर माध्यमिक शिक्षकों के लंबित मामलों के निष्पादन की मांग की है. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर ने भी 31 अक्टूबर को आदेश जारी किया था.
रांचीः शिक्षकों ने की अर्जित अवकाश के भुगतान की मांग, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - शिक्षकों ने की अर्जित अवकाश के भुगतान की मांग
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर जिलास्तर पर माध्यमिक शिक्षकों के लंबित मामलों के निष्पादन की मांग की है. मांग पूरी न होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव 2020: दोनों सीटों पर विरासत की लड़ाई, जानिए दुमका और बेरमो का गणित
डीईओ को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने वर्ष 2010 और 2015 में नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के सेवा संपुष्टि, वर्ष 2020 से शिक्षकों का वेतन भुगतान योगदान की तिथि से, 2019 में नियुक्त शिक्षकों का आवासीय एवं जातीय प्रमाण पत्र त्वरित सत्यापन के लिए फिर स्मरण पत्र भेजने, अल्पसंख्यक विद्यालयों का लंबित पेंशन पर कार्रवाई करने, पुनरीक्षित वेतनमान और बकाया अंतर राशि का भुगतान जल्द करने, अर्जित अवकाश का नगद भुगतान की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की है. संघ ने चेताया कि जल्द से जल्द मांगें नहीं पूरी होने पर आंदोलन करेंगे.