रांची:झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) के बयान से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावक संगठनों में आक्रोश है. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा था कि सरकारी स्कूलों से ज्यादा योगदान इस देश में प्राइवेट स्कूलों का है और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से पढ़ाते हैं.
इसे भी पढ़ें: कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव पर अभिभावक संघ ने उठाए सवाल, कहा- ऑनलाइन क्लास पर जोर देने की जरूरत
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के दिए गए दिए बयान की एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने निंदा की है. संगठन के सदस्य संजय कुमार दुबे ने कहा है कि मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों के खिलाफ इस तरीके का बयान देना शोभनीय नहीं है. जब सरकार ही सरकारी तंत्रों की आलोचना करे और बुराई करे तब इसमें सुधार की कोई गुंजाइश है ही नहीं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान पर झारखंड राज्य अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि रामेश्वर उरांव के बयान को हेमंत सरकार अगर सही मानती है तो राज्य के सरकारी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए और प्राइवेट स्कूल खोलना चाहिए .