झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिलिए झारखंड के ईमानदार चाय वाले से, बैंक को लौटाए 50 हजार रुपये - रांची में ईमानदारी की मिसाल

रांची में मनोज कुमार गुप्ता नाम के एक चाय दुकानदार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. बैंक से पैसे निकासी में उसे 50 हजार रुपये अधिक मिल गए थे, जिसे उसने बैंक जाकर वापस किया.

Tea shopkeeper set an example of honesty  in Ranchi
पैसे वापस करते चाय दुकानदार

By

Published : Jan 5, 2021, 9:32 PM IST

रांची:राजधानी के बेड़ो स्थित यूको बैंक शाखा की ओर से गलती से एक चाय दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता को पैसा निकासी के दौरान पचास हजार रुपये अधिक दे दिया गया. इसके बाद मनोज ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अतिरिक्त पैसे बैंक मैनेजर पॉल ज्ञान खलखो को वापस सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पहुंचे सोनुआ, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चाय दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता दोपहर को यूको बैंक गए और अपने बचत खाता से पैसे की निकासी की. इस दौरान कैशियर ने गलती से उन्हें पचास हजार रुपये अधिक दे दिये. घर पहुंचने पर मनोज ने पैसे की गिनती की तो उसमें 50 हजार रुपये अधिक पाया. इसके बाद उसने बैंक मैनेजर को अतिरिक्त मिले 50 हजार रुपये वापस कर दिये. इसे लेकर बैंक मैनेजर ने मनोज कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया. मैनेजर ने बताया कि पैसे नहीं मिलने पर उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ सकती थी. वहीं, बैंककर्मियों ने मनोज की ईमानदारी की खूब सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details