रांचीःराजधानी से होकर गुजरने वाले पैदल प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इस बारे में मिल रही जानकारी के बाद उन्हें ऑन स्पॉट लोकल बस उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरअसल तत्पर हेल्पलाइन से मजदूरों को घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
जानकारी मिलने पर मंगलवार को शहर के खादगढ़ा बस स्टैंड से प्रवासी मजदूरों को लाया गया और वहां से राज्य के अन्य जिलों में बसों के माध्यम से उन्हें भेजा गया.
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को 'तत्पर' हेल्पलाइन की शुरूआत की गई थी, ताकि पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों की जानकारी मिल सके और उन्हें त्वरित मदद दी जा सके.
इसे लेकर कंट्रोल रूम को लगातार सूचनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं और उसके आधार पर प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःझारखंडः निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को पुलिस नहीं रोकेगी, डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए
नोडल अधिकारी संजय कुमार ने शहर की बाहरी परिधि और रिंग रोड पर लगातार गश्ती कर मौके पर पैदल चलते प्रवासियों को राहत दिलवाते हुए उन्हें शहर तक के लिए बसें उपलब्ध करवाईं.
'तत्पर' हेल्पलाइन के तहत कुल 141 मजदूरों को अलग-अलग इलाकों से मुख्य शहर लाया गया, जिनमें खरसी दाग टीओपी क्षेत्र से 7 ,मेन रिंग रोड से 16, रातू और बरियातू क्षेत्र से 51, रामपुर तिराहा से 30, नामकुम बाजार रोड तिराहा से 11 ,कांके थाना क्षेत्र से 28 पैदल प्रवासी राहगीरों को उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया.
नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 86 राहगीरों को मास्क उपलब्ध करवाई गईं. साथ ही खादगढ़ा में जिला प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध करवाने वाली टीम ने उन्हें भोजन भी उपलब्ध करवाया.