जमशेदपुर: ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के दौरान बार-बार ब्लॉक क्लोजर के बीच टाटा मोटर्स से कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर आई है. टाटा मोटर्स ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 12.9 प्रतिशत बोनस देने और 306 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा की है.
मंदी की मार झेल रहे टाटा मोटर्स से आई अच्छी खबर, दुर्गा पूजा के अवसर पर कर्मचारियों को 12.9% बोनस देगी कंपनी - tata motors Company will give 12.9% bonus
टाटा मोटर्स में बार-बार हो रहे ब्लॉक क्लोजर के बीच वहां काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, टाटा मोटर्स ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 12.9 प्रतिशत बोनस देने और 306 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स में फिर ब्लॉक क्लोजर, दुकानदारों के माथे पर छाई शिकन की लकीरें
बता दें कि टाटा मोटर्स में जुलाई, अगस्त, सितंबर, महीने में कई बार ब्लॉक क्लोजर हो चुका है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की मार का टाटा मोटर्स पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है. आम तौर पर टाटा मोटर्स में 13 से 15 हजार तक प्रति महीने बनाने वाली टाटा मोटर्स आज कल 2 से 3 हजार वाहन ही बना रही है. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर के क्षेत्र में आई मंदी के बाद से जमशेदपुर के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे आदित्यपुर में हजारों कंपनियां भी बंद हो चुकी है. यह सभी कंपनियां टाटा मोटर्स के लिए पार्टस तैयार करती थी. ऐसे में टाटा मोटर्स से लगातार कर्मचारियों को अपनी नौकरी खो देने का डर सता रहा था लेकिन टाटा मोटर्स का बोनस देने का फैसला उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है.