रांची:कोरोना संक्रमण के दौर में दूसरे राज्यों से झारखंड लौटे ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को मनरेगा से जोड़ने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 16 सितंबर तक 10 लाख मजदूरों को काम मुहैया कराना है. 16 अगस्त को शुरू हुए इस अभियान के दौरान अब तक सिर्फ चार लाख मजदूरों ने काम मांगा है. यानी शेष 20 दिनों के भीतर छह लाख मजदूरों को काम देना है.
इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि निबंधित मजदूर को काम मांगने का अधिकार है और काम मांगते ही यह कानून क्रियाशील हो जाता है. यह जिम्मेवारी सोशल ऑडिट यूनिट को सौंपी गई है ताकि वह काम की मांग मजदूर मंच के माध्यम से सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में मनरेगा ही एक ऐसी योजना है, जो ग्रामीणों को उनके पैरों पर खड़ा कर सकती है. बिगड़े हालात की वजह से अब वैसे लोग भी मनरेगा से जुड़ रहे हैं जो कल तक काम करना नहीं चाहते थे. ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम मुहैया करायी जाए. विभागीय सचिव ने कहा कि बारिश का मौसम है लिहाजा नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी और फील्ड बंड के जरिए जल संचयन से एक तरफ मजदूरों को रोजगार मिलेगा. दूसरी तरफ किसान भी खेती के मामले में आत्मनिर्भर होंगे.