झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DSPMU के नए कुलपति तपन कुमार शांडिल्य संभाला पदभार, कहा- सेशन लेट न हो ये पहली प्राथमिकता

रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने पदभार ग्रहण कर लिया है. मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति के रूप में अजीत कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया था. 2 दिन पूर्व ही राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के साथ 5 विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रोवीसी की नियुक्ति की गई है.

तपन कुमार शांडिल्य ने पदभार ग्रहण
तपन कुमार शांडिल्य ने पदभार ग्रहण

By

Published : Jun 23, 2022, 2:26 PM IST

रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने पदभार ग्रहण कर लिया है .गौरतलब है कि एक लंबे अर्से बाद विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की गई है.लगभग एक से डेढ़ साल तक राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में स्थाई रूप से कुलपति और प्रति कुलपति नहीं थे. 2 दिन पूर्व ही राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के साथ 5 विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रोवीसी की नियुक्ति की गई है.

देखें पूरी खबर

मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति के रूप में अजीत कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया है. वहीं बुधवार को डीएसपीएमयू में कुलपति के रूप में तपन कुमार शांडिल्य ने पदभार ग्रहण किया. डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य इससे पहले कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के प्रिंसिपल थे. साथ ही तपन कुमार शांडिल्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति भी रह चुके हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सेशन लेट ना हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावे वोकेशनल कोर्स ज्यादा से शुरू करने की कोशिश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details