पटनाःभोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri star pawan singh) की पहचान सिर्फ देश में ही नहीं देश के बाहर भी हैं. एक्टर पवन सिंह किसी तारीफ के मोहताज नहीं है. हाल ही में उनके बर्थडे पर आया हुआ नया भोजपुरी गाना 'पांचे के नाचे अइहा' काफी वायरल हुआ था. अब तो पवन के फैन बॉलीवुड गानों की लिपसिंग कर इंटरनेट सेंसेशन बने तंजानिया के किली पॉल (Kili paul express his love for pawan singh) भी हो गए हैं. उन्होंने पवन सिंह के एक भोजपुरी गाने की लिपसिंग की है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पवन सिंह के फैन हुए तंजानिया स्टार किली पॉल, बहन के साथ मिलकर गाया ये गाना, खूब हो रहा वायरल - भोजपुरी स्टार पवन सिंह
बॉलीवुड गानों की लिपसिंग करने वाले तंजानिया के मशहुर गायक किली पॉल (Tanzania star kili paul) और उनकी बहन नीलिमा इन दिनों भोजपुरी गाने की लिपसिंग कर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के गाने को गाया है. दोनों भाई बहन ने पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माए गए गाने 'छलकता हमरो जवनिया' की लिपसिंग कर रहे हैं. इस वीडियो में किली की बहन नीलिमा कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. दोनों के इस अंदाज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
तंजानिया के इस भाई बहन ने लूटी वाहवाहीःतंजानिया के इस भाई-बहन की जोड़ी ने पवन सिंह के गाने को गाकर खूब वाहवाही लूट ली है. दोनों के रिक्रिएट वीडियो को डेढ़ लाख के करीब यूजर्स लाइक कर चुके हैं और हजारों लोग इनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों ने भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय’ पर भी अपने एक्सप्रेशन दिखाए थे. अब तो ‘छलकता हमरो जवनिया’ के जरिए ये बहन-भाई छा ही गए हैं. इनके वीडियो को काजल राघवानी ने भी लाइक किया है और इनके कई फैंस भी भर-भर कर कमेंट लिख रहे हैं.
सुपरस्टार पवन सिंह के फैन हुए किली पॉलः आपको बता दें कि भोजपुरी सिंगर और सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ को यूट्यूब पर जबरदस्त रिसपॉन्स मिला. फिल्म के इस गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह ने ऐसा जबर्दस्त डांस किया है कि ये वीडियो यूट्यूब पर अब तक 47 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस गाने के बाद से ही लोग इन दोनों की जोड़ी को पसंद करने लगे थे. इस गाने को पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है.