रांची:जिले के बेड़ो प्रखंड के खखसीटोली गांव में टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर झारखंड प्रदेश टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक निर्माण समिति के तत्वावधान में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने संयुक्त रूप से साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में टाना भगतों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान टाना भगतों और ग्रामीणों ने परंपरागत नाच-गान, शंख, घंट, भेर, मांदर, ढाक, ढोल और नगाड़ा की थाप पर अतिथियों का स्वागत किया.
स्मारक स्थल पर करोड़ों की लागत से होगा निर्माण कार्यःमौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर चहारदीवारी, स्टेज, कैंपस विकास, मुख्य द्वार, परिसर का सौंदर्यीकरण, कॉफ्रेंस हॉल और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में टाना भगतों के द्वारा दिए गए बलिदान को भावी पीढ़ी इस स्थल के माध्यम से स्मरण करेगी.
जंग-ए-आजादी में टाना भगतों के बलिदान को हमेशा रखा जाएगा यादः वहीं समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 138वीं वर्षगांठ पर यह समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ पटना के कैंप जेल में कुल 86 ताम्रपत्र से विभूषित स्वतंत्रता सेनानी टाना भगतों का नाम इस स्थल पर संगमरमर पर लिखा जाएगा. जिन्होंने जंगे आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने स्मारक स्थल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही.
निर्माण कार्य पर इतनी राशि खर्च की जाएगीः उन्होंने कहा कि टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल की चहारदीवारी, स्टेज और कैंपस का विकास कार्य 39 लाख, 60 हजार, 600 रुपए से कराया जाएगा. साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य एक करोड़, 76 लाख, 53 हजार, 900 रुपए से कराया जाएगा. वहीं मुख्य द्वार और परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य एक करोड़, 16 लाख, 24 हजार से कराया जाएगा.