झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: तमाड़ MLA ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास, कहा- बनाई जा रही हैं सड़कें और पुल - तमाड़ विधायक ने किया भूमिपूजन

तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने बुधवार को कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने पांच सड़क और दो पुल का शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इलाके में अब गड्ढों की समस्या नहीं रहेगी.

तमाड़ MLA ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Oct 16, 2019, 10:47 PM IST

रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने बुधवार को कई शिलान्यास किया. विधायक ने 5 सड़क और दो पुल का शिलान्यास किया.

देखें पूरी खबर
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के डीमरा से कुचरु, करमदिरी से बरनेया, पलना से हुबरूडीह, बलंगा से बारुकने और सारजमडीह से बुरुडीह होते हुए डेरो तक सड़क निर्माण का शिलान्यास और 2 पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया.

ये भी देखें- रांची के राजधानी बनने के गवाह रहे हैं हिंदपीढ़ी के लोग, 19 साल बाद भी नहीं सुलझी इनकी उलझन

तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगातार सड़क और पुल-पुलिया का काम तेजी से हो रहा है. तमाड़ इलाके में अब गड्ढों की समस्या नहीं रहेगी. सभी क्षेत्रों में सड़क और पुल बनाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details