रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने बुधवार को कई शिलान्यास किया. विधायक ने 5 सड़क और दो पुल का शिलान्यास किया.
रांची: तमाड़ MLA ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास, कहा- बनाई जा रही हैं सड़कें और पुल - तमाड़ विधायक ने किया भूमिपूजन
तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने बुधवार को कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने पांच सड़क और दो पुल का शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इलाके में अब गड्ढों की समस्या नहीं रहेगी.
तमाड़ MLA ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
ये भी देखें- रांची के राजधानी बनने के गवाह रहे हैं हिंदपीढ़ी के लोग, 19 साल बाद भी नहीं सुलझी इनकी उलझन
तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगातार सड़क और पुल-पुलिया का काम तेजी से हो रहा है. तमाड़ इलाके में अब गड्ढों की समस्या नहीं रहेगी. सभी क्षेत्रों में सड़क और पुल बनाने का काम किया जा रहा है.