झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को सम्मानित किया - तबलिगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी

रांची में सभी जिलों से आए तबलीगी जमात के उलेमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उलेमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

तबलिगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी
Tabligi Jamaat expressed happiness for getting bail from court in ranchi

By

Published : Sep 29, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST

रांची: राजधानी में सभी जिलों से आए जमात से जुड़े लोगों ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, साथ ही तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशी नागरिकों को बेल मिलने पर सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और पूरे राज्य में अल्पसंख्यकों की आवाज बनाने के लिए धन्यवाद दिया. जमातियों ने कहा कि जिस प्रकार बुरे समय में उनको पूर्व सांसद का साथ मिला है. इसलिए वह हमेशा उनके साथ हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित करेंगे.

देखें पूरी खबर

पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
रांची में सभी जिलों से आये तबलीगी जमात के उलेमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मिलने उनके आवास पहुंचे. मौके पर उलेमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि जिस प्रकार उन्होंने उनकी आवाज को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उलेमाओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों की आवाज को पूर्व सांसद ने बुलंद करने का काम किया है. उनकी पहल से ही आज तबलीगी जमात वालों को बेल मिली है.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह केस : रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई

केंद्र सरकार ने इस बीमारी को जात-पात में बांटने का किया काम
मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने इस बीमारी को जात-पात में बांटने का काम किया, वो सरासर गलत है. बीमारी की कोई जात नहीं होती. जान-बूझकर एक साजिश के तहत जमातियों को कोरोना फैलाने को लेकर केस दर्ज करा दिया गया था, लेकिन उन लोगों ने इसे पुरजोर ढंग से उठाया और आज कोर्ट ने भी इसे संज्ञान में लेते हुए सभी जमातियों को बाइज्जत बरी कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह लगातार जरूरतमंदों की आवाज को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज रखते हैं, जो सही है उसे न्याय मिलना चाहिए.

Last Updated : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details