रांची:12 जुलाई को होने वाली सीनेट की बैठक के दौरान सिंडिकेट प्रतिनिधियों का चुनाव होना है. सोमवार को नॉमिनेशन खत्म हुआ और कुल 15 सदस्यों ने नॉमिनेशन फाइल की है, जिसमें शिक्षक वर्ग में 10 और गैर शिक्षक में 5 प्रतिनिधियों ने नॉमिनेशन फाइल की.
शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग की कुल संख्या
शिक्षक वर्ग में मुकुल मेहता नॉमिनेशन के दौरान ही निर्विरोध चुने गए. वहीं गैर शिक्षक वर्ग में अटल पांडे, महाराज सिंह, प्रदीप नारायण जायसवाल निर्विरोध चुने गए. सीनेट की बैठक में गैर शिक्षक वर्ग से 5 में से 2 सदस्यों को चुना जाना है. वहीं शिक्षक वर्ग में 10 में से 9 प्रतिनिधियों को चुना जाएगा.