झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नॉमिनेशन समाप्त,12 जुलाई को सीनेट की बैठक में चुने जाएंगे सिंडिकेट के प्रतिनिधि

12 जुलाई को होने वाली सीनेट की बैठक के दौरान सिंडिकेट प्रतिनिधियों का चुनाव होना है. सोमवार को नॉमिनेशन खत्म हो गया. कुल 15 सदस्यों ने नॉमिनेशन फाइल की.

By

Published : Jul 8, 2019, 7:28 PM IST

सीनेट बैठक

रांची:12 जुलाई को होने वाली सीनेट की बैठक के दौरान सिंडिकेट प्रतिनिधियों का चुनाव होना है. सोमवार को नॉमिनेशन खत्म हुआ और कुल 15 सदस्यों ने नॉमिनेशन फाइल की है, जिसमें शिक्षक वर्ग में 10 और गैर शिक्षक में 5 प्रतिनिधियों ने नॉमिनेशन फाइल की.

सीनेट बैठक

शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग की कुल संख्या
शिक्षक वर्ग में मुकुल मेहता नॉमिनेशन के दौरान ही निर्विरोध चुने गए. वहीं गैर शिक्षक वर्ग में अटल पांडे, महाराज सिंह, प्रदीप नारायण जायसवाल निर्विरोध चुने गए. सीनेट की बैठक में गैर शिक्षक वर्ग से 5 में से 2 सदस्यों को चुना जाना है. वहीं शिक्षक वर्ग में 10 में से 9 प्रतिनिधियों को चुना जाएगा.

यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत मिला आरक्षण
सिंडिकेट के इस चुनाव में यूनिवर्सिटी एक्ट का पालन करते हुए आरक्षण भी दिया जा रहा है. सीनेट की बैठक में शिक्षकों का चुनाव सीनेट के शिक्षक प्रतिनिधि करेंगे, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मियों का चुनाव शिक्षकेत्तर कर्मी ही वोट देकर करेंगे.

2007 के बाद ये होगी पहली बैठक
2007 के बाद सीनेट की बैठक नहीं बुलाई गई थी. इस बार12 जुलाई को बैठक की तिथि तय की गई है. हालांकि इसी दिन आरयू का स्थापना दिवस भी है. कुलपति ने बताया कि सीनेट की बैठक के लिए कुलाधिपति द्वारा तिथि तय की जाएगी और उन्हीं के दिशा-निर्देशों पर विश्वविद्यालय का सारा काम-काज संचालित होगा.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details