झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय के लिए चुनाव चिन्ह जारी, हीरा से लेकर हरी मिर्च तक दिखाकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी - Jharkhand news

झारखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं (Symbol Allotted For Local Body Election ). मेयर/अध्यक्ष और वार्ड पार्षद/ सदस्य के लिए 50-50 चुनाव चिन्ह अधिसूचित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 12:53 PM IST

रांची:राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर/अध्यक्ष और वार्ड पार्षद/ सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिया (Symbol Allotted For Local Body Election). दोनों केटेगरी में 50-50 चुनाव चिन्ह अधिसूचित किए गए हैं. खास बात है कि मेयर और अध्यक्ष पद का चुनाव चिन्ह वार्ड सदस्यों के चुनाव चीन से अलग होगा. मेयर और अध्यक्ष के लिए जारी चुनाव चिन्ह में हीरा से लेकर हरी मिर्च तक का जिक्र है. इसके अलावा चूड़ियां, बिस्किट, लूडो, माचिस की डिब्बी, बांसुरी, डोली, भिंडी, कटहल, आइसक्रीम, अनानास, नेल कटर, चपाती रोलर जैसे कई रोचक चिन्ह हैं.

ये भी पढ़ें:झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारीः रांची में निर्वाची पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण

वार्ड पार्षद और सदस्य के लिए मोतियों के हार से लेकर लेडीज पर्स तक आवंटित किए आवंटित किए गए हैं. इस कैटेगरी के लिए जारी 50 चुनाव चिन्ह में चारपाई, कप और प्लेट, डंबल्स, हांडी, रेजर, रोड रोलर, चप्पले, जंजीर, आरी, पानी गर्म करने की रॉड और मटर जैसे चुनाव चिन्ह हैं.

इसके अलावा आयोग ने प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों कैटेगरी में 50 चुनाव चिन्ह को सुरक्षित सूची में रखा है. रिजर्व कैटेगरी में सेब से लेकर साबुनदानी जैसे चुनाव चिन्ह हैं. इसके अलावा दूरबीन, नूडल्स कटोरा, खाने से भरी थाली, रोबोट, लाइटर, रेत घड़ी, अदरक, अंगूर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और चक्की जैसे चुनाव चिन्ह हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली, 2012 के नियम 44 के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी किया है. चुनाव लड़ने वाले हर अभ्यर्थी को एक प्रतीक आवंटित किया जाएगा. आपको बता दें कि 9 नवंबर को ही चुनाव चिन्ह को लेकर तैयारी पूरी हो गई थी. उसी तारीख को अधिसूचना जारी कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details