रांची:योग के क्षेत्र में रांची विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को पीजी और डिप्लोमा योग सर्टिफिकेट के अलावा यूजी लेवल पर भी योग की पढ़ाई मुहैया करवा रही है. नए कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. स्नातक स्तरीय योग कोर्स में 30 थ्योरी पेपर और प्रैक्टिकल के 18 पेपर रखे गए हैं.
योग में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स
गौरतलब है कि आरयू में फिलहाल पीजी स्तर के तीन कोर्स की पढ़ाई संचालित हो रही है. इसमें योग में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स है. सिलेबस में हिस्ट्री ऑफ योगा, आसन, प्राणायाम, मुद्रा और बंद के अलावा बॉडी स्ट्रक्चर, क्रिया विज्ञान, हाथ योगा, पतंजलि योगा, हेल्दी लिविंग डाइट योगा, ट्रीटमेंट साइंटिफिक स्टडी ऑफ योगासन और योगा एंड मेंटल हेल्थ की पढ़ाई करवाई जा रही है. लेकिन अब रांची विश्वविद्यालय 2020-23 सत्र से 3 वर्षीय डिग्री कोर्स की शुरुआत कर दी है.
रांची विश्वविद्यालय में यूजी लेवल योगा के लिए सिलेबस हो चुका है डिजाइन, इसी सत्र से नामांकन - रांची विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई
रांची विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीजी और डिप्लोमा योग सर्टिफिकेट के अलावा यूजी लेवल पर भी योग की पढ़ाई कराई जा रही है. इसी के तहत यूजी लेवल योग का सिलेबस डिजाइन कर लिया गया है. योग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को 3 वर्ष में 48 पेपर की परीक्षा देनी होगी. इसमें 30 पेपर थ्योरी और 18 पेपर प्रैक्टिकल के होंगे. बता दें नए कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी बिकने शुरू हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर कोरोना का साया, ऑनलाइन दही-हांडी प्रतियोगिता में करें हिस्सेदारी
नए कोर्स के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नए कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी बिकने शुरू हो गए हैं. इंटर किसी भी स्ट्रीम में पास स्टूडेंट एडमिशन ले सकेंगे. लेकिन इंटर में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य रखा गया है .स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू होने से अब एक ही छत के नीचे यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होगी. इसे स्कूल ऑफ योगिक साइंस के नाम से जाना जाएगा.