रांचीः प्रदेश के सभी स्कूलों में वर्ष 2021 के नए सत्र से देश की नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है. खेल सचिव राहुल शर्मा की देखरेख वाली यह सात सदस्यीय कमेटी नई शिक्षा नीति और राष्ट्र स्तर पर संचालित विभिन्न बोर्डों के मॉडल का अध्ययन कर प्रदेश के स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करेगी. यह कमेटी सिलेबस तैयार करने के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भी निर्णय लेगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अगले सत्र के लिए तैयार किया जाएगा पाठ्यक्रम
स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग राज्य के सभी स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम संचालित करने की कवायद में जुटा है. इस कड़ी में विभाग ने नया सिलेबस तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी सीबीएसई, आईसीएसई समेत दूसरे राज्यों के मॉडल का अध्ययन करेगी और 2021 के नए सत्र के लिए पाठ्यक्रम तैयार करेगी. इसमें शरीरिक शिक्षा और खेलकूद के लिए भी कई नियम बनाए जाएंगे .
ये भी पढ़ें-रांचीः क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा- संभावनाओं से भरी है नई शिक्षा नीति