रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राजधानी रांची के समाहरणालय में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के 38 विद्यालयों को स्कूल परिसर को स्वच्छ और क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया.
विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ विद्यालय क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अलावा स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के 38 स्कूलों को सम्मानित किया गया. बताते चलें कि ये स्कूल सरकारी स्कूल होने के बावजूद कर्मचारियों और बच्चों की मदद से स्कूलों को एक बेहतर वातारण दिया है. इसके अलावा अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया गया है. इन स्कूलों की ओर से कोरोना काल के दौरान बच्चों तक शत-प्रतिशत पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराई गई. अभिभावकों के साथ तालमेल बनाकर बच्चों का पठन-पाठन सुचारु रखा गया.
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 प्रतियोगिता में 38 स्कूलों को किया गया सम्मानित, स्वच्छता के क्षेत्र में किया है बेहतर काम - Jharkhand News
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से रांची में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर को स्वच्छ और क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया.
स्वच्छता के क्षेत्र में ऐसे स्कूलों ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. निजी स्कूल परिसर की तर्ज पर सरकारी स्कूल परिसर को भी सुंदर और आकर्षक बनाया है और इस तरीके का समारोह आयोजित कर जिले के चयनित स्कूलों को पुरस्कृत करने से अन्य स्कूल भी इससे प्रेरणा लें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाए. इसी उद्देश्य को लेकर जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिले भर में 38 स्कूलों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में संबंधित स्कूलों के विद्यार्थी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारी भी शामिल हुए. बच्चों के साथ चयनीत स्कूलों को सम्मानित किया गया. इन 38 स्कूलों में से अब 8 स्कूलों का चयन कर राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा.