रांचीः छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रांची और जयनगर के लिए स्पेशल सुविधा दी है. छठ पूजा के दौरान रांची-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेंगी. सुविधा स्पेशल ट्रेन में कुल 14 कोच हैं, जिसमें 1 एसी थ्री टियर, 6 द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास, 5 साधारण अनारक्षित कोच, और 2 सामान यान कोच रहेंगे.
- ट्रेन संख्या 80627 रांची से 30 अक्टूबर को सिर्फ जयनगर तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 80628 जयनगर से 31 अक्टूबर को रांची तक चलेगी
ट्रेन संख्या 80627 रांची से प्रस्थान 14:05 बजे, मुरी प्रस्थान 15:13 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 16:20 बजे, राजाबेरा प्रस्थान 16:45 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान 16:57 बजे, धनबाद प्रस्थान 19:23 बजे, चितरंजन प्रस्थान 20:33 बजे, मधुपुर प्रस्थान 21:27 बजे, जसीडीह प्रस्थान 21:56 बजे, झाझा प्रस्थान 22:55 बजे, क्यूल प्रस्थान 23:55 बजे, बरौनी प्रस्थान 03:00 बजे, समस्तीपुर प्रस्थान 04:25 बजे, दरभंगा प्रस्थान 05:50 बजे, साकरी प्रस्थान 06:22 बजे, मधुबनी प्रस्थान 06:42 बजे और जयनगर आगमन 07:45 बजे होगा.