झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महापर्व छठ पर रेल प्रशासन ने यात्रियों को दिया तोहफा, रांची-जयनगर के बीच चलेगी सुविधा स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने 2 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है. यह ट्रेन 30 और 31 अक्टूबर को रांची और जयनगर के बीच चलेगी.

सुविधा स्पेशल ट्रेन

By

Published : Oct 25, 2019, 11:03 PM IST

रांचीः छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रांची और जयनगर के लिए स्पेशल सुविधा दी है. छठ पूजा के दौरान रांची-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेंगी. सुविधा स्पेशल ट्रेन में कुल 14 कोच हैं, जिसमें 1 एसी थ्री टियर, 6 द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास, 5 साधारण अनारक्षित कोच, और 2 सामान यान कोच रहेंगे.

  • ट्रेन संख्या 80627 रांची से 30 अक्टूबर को सिर्फ जयनगर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 80628 जयनगर से 31 अक्टूबर को रांची तक चलेगी

ट्रेन संख्या 80627 रांची से प्रस्थान 14:05 बजे, मुरी प्रस्थान 15:13 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 16:20 बजे, राजाबेरा प्रस्थान 16:45 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान 16:57 बजे, धनबाद प्रस्थान 19:23 बजे, चितरंजन प्रस्थान 20:33 बजे, मधुपुर प्रस्थान 21:27 बजे, जसीडीह प्रस्थान 21:56 बजे, झाझा प्रस्थान 22:55 बजे, क्यूल प्रस्थान 23:55 बजे, बरौनी प्रस्थान 03:00 बजे, समस्तीपुर प्रस्थान 04:25 बजे, दरभंगा प्रस्थान 05:50 बजे, साकरी प्रस्थान 06:22 बजे, मधुबनी प्रस्थान 06:42 बजे और जयनगर आगमन 07:45 बजे होगा.

ये भी पढ़ें-देवघरः 15 सालों तक फर्जी बैंक अधिकारी बन करता रहा ठगी, लाखों लूट कर हुआ फरार

ट्रेन संख्या 80628 जयनगर प्रस्थान 19:30 बजे, मधुबनी प्रस्थान 20:01 बजे, साकरी प्रस्थान 20:19 बजे, दरभंगा प्रस्थान 21:10 बजे, समस्तीपुर प्रस्थान 22:35 बजे, बरौनी प्रस्थान 23:55 बजे, क्यूल प्रस्थान 01:09 बजे, झाझा प्रस्थान 02:30 बजे, जसीडीह प्रस्थान 03:04 बजे, मधुपुर प्रस्थान 03:32 बजे, चित्तरंजन प्रस्थान 04:20 बजे, धनबाद प्रस्थान 06:00 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान 07:06 बजे, राजा बेरा प्रस्थान 07:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 07:40 बजे, मुरी प्रस्थान 09:00 बजे, और रांची आगमन 11:35 बजे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details