रांची: फेसबुक पर विवादित पोस्ट के बाद रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा रिचा भारती उर्फ रिचा पटेल को जेल भेजने के मामले में कई पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने पूरे विवाद से जुड़ी एक गोपनीय रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, अगर इस रिपोर्ट पर कार्रवाई होती है तो रांची के रूरल एसपी सहित कई अफसर इसकी चपेट में आ सकते हैं.
क्या है रिपोर्ट में
झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में 12 जुलाई की शाम की घटना का जिक्र है. रिचा के खिलाफ थाने में शिकायत हुई थी, जिसके चंद घंटे बाद शाम छह बजे पुलिस रिचा को पकड़ कर थाने लायी. इसके बाद आनन फानन में रात दस बजे उसे जेल भेल दिया गया. रिपोर्ट में जिक्र है कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 46 के अनुसार असाधारण परिस्थिति के सिवाय किसी भी महिला को सूर्यास्त के बाद और सूर्यादय के पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. असाधारण परिस्थिति में भी महिला पुलिस पदाधिकारी लिखित में रिपोर्ट करके प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से लिखित सहमति मिलने के बाद ही गिरफ्तार कर सकती है.
ग्रामीण एसपी समेत अन्य अफसरों की भूमिका संदिग्ध
पिठोरिया थानेदार विनोद राम, मुख्यालय एएसपी-1 अमित रेणू और ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बिना किसी महिला पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में शाम सात बजे के बाद रिचा को गिरफ्तारी किया. इसके बाद तय कानूनी प्रक्रिया के विरूद्ध कार्रवाई कर रिचा को जेल भेज दिया.