झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में छत से गिरी सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - रांची न्यूज

रांची में छठी क्लास की छात्रा स्कूल की छत से गिर गई. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट स्कूल की है.

Ranchi News
Ranchi News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 3:35 PM IST

रांचीः राजधानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में ही गिरने से संदेहास्पद परिस्थितियों में बुरी तरह से जख्मी हो गई है. क्लास छह में पढ़ने वाली छात्रा को धुर्वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तुपुदाना ओपी की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामलाःरांची के नामी स्कूलों में शुमार सेक्रेड हार्ट में क्लास छह में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में गिरने की वजह गंभीर रूप से घायल हो गई है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसे आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां वह मौत से जूझ रही है. डॉक्टर के अनुसार छात्रा की स्थिति गंभीर है. फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस की एक टीम स्कूल में जांच कर रही है जबकि दूसरी टीम अस्पताल में है. बच्ची किन परिस्थितियों में गिर कर घ्याल हुई है इसकी जांच की जा रही है.

परिजन बता रहे छोटा सा हादसाःसबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बच्ची के गार्जियन ही मामले को छोटा सा हादसा बता रहे हैं. जबकि डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की स्थिति गंभीर है. बच्ची के सिर पर ज्यादा चोट है. मामले को लेकर अभी तक स्कूल प्रबंधन का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

जांच में जुटी पुलिसःवहीं दूसरी तरफ तुपुदाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह सामने आ सके कि बच्ची कहां से गिरी है. मामले की जानकारी मिलने पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा, तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

Last Updated : Aug 25, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details