झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या ईडी की पूछताछ के लिए जाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन? सीएम के जाने पर संशय कायम - ed investigation in jharkhand

जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त के दिन ईडी कार्यालय में उपस्थित होना है. लेकिन उनके हाजिरी पर संशय जताई जा रही है. इसके पीछे कई कारण हैं.

presence of cm Hemant Soren for ED questioning
presence of cm Hemant Soren for ED questioning

By

Published : Aug 13, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 7:38 AM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होना है. ईडी ने नोटिस जारी कर सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सोमवार को सीएम ईडी दफ्तर में उपस्थित होंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस, 9 महीने बाद जारी हुआ दूसरा समन

जमीन घोटाले में होनी है पूछताछ: सोमवार को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होना है. ईडी ने मुख्यमंत्री को आरसी 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया है. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 14 अगस्त को ईडी कार्यालय जाने की संभावना बहुत कम है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय है. सूत्रों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दूरदर्शन पर अपना संदेश भी रिकॉर्ड करवाएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय ईडी से दूसरी तिथि की मांग कर सकता है.

अब तक नहीं किया गया पत्राचार:हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, ईडी कार्यालय से अबतक मुख्यमंत्री की तरफ से कोई पत्राचार नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने समन पर आगे की कोई तारीख मांगने संबंधी कोई पत्र भी अभी तक ईडी के पास नहीं भेजा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को ही मुख्यमंत्री के द्वारा पत्र भेजकर वक्त की मांग की जा सकती है. हालांकि ईडी ने पूछताछ के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. केंद्रीय सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस को भी पत्र लिखकर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग ईडी ने की है. ईडी ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.

मुख्यमंत्री और परिवार के नाम पर आदिवासी जमीन हो रही जांच: ईडी के द्वारा रांची समेत अन्य जिलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीनों की जांच की जा रही है. ईडी ने अपनी जांच में रांची में ऐसे कई आदिवासी प्रकृति के जमीनों को चिन्हित किया है, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार का कब्जा रहा है. ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने ऐसी कई जमीनों की जानकारी जुटायी है, जिसकी जानकारी चुनावी हलफनामें में नहीं है, जबकि पूछताछ में जमीन के सोरेन परिवार के कब्जे में होने की बात सामने आयी है.

अवैध खनन में हुई थी सीएम से पूछताछ:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने पहली बार साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में पूछताछ की थी. मुख्यमंत्री पहली बार 17 नवंबर 2022 को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे, तब उनसे 10 घंटे के करीब पूछताछ की गई थी. अवैध खनन केस के बाद दूसरी बार सीएम को जमीन घोटाले मामले में समन हुआ है. जमीन घोटाले में ईडी मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर अर्जित संपत्ति की भी जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details