झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छापेमारी के 22 मिनट पहले होटल से भागे महाराष्ट्र से आए लोग, एक्सपीडिया से बुक कराया था कमरा - horse-trading of legislators

झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले महाराष्ट्र से आए चार लोग पुलिस की छापेमारी से ठीक 22 मिनट पहले फरार हो गए. पुलिस की जांच में पता चला है कि चारों लोग रांची से बिहार गए और वहां से कहीं और निकल गए. अब रांची पुलिस की टीम दिल्ली और महाराष्ट्र जाकर मामले की जांच करेगी.

रांची
छापेमारी के 22 मिनट पहले होटल से भागे थे महाराष्ट्र से आए लोग

By

Published : Jul 25, 2021, 11:07 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले महाराष्ट्र से आए चार लोग पुलिस की छापेमारी से ठीक 22 मिनट पहले सारा सामान छोड़कर फरार हो गए. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि होटल के चार कमरे में ठहरे महाराष्ट्र के लोगों ने अपने वास्तविक नाम पर ही कमरा बुक करवाया था.

इसे भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा चौंकाने वाला, पढ़ें रिपोर्ट


एक्सपीडिया के जरिये बुक कराया था कमरा
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि होटल में ठहरने वाले चारो संदिग्धों ने एक्सपीडिया से होटल लिलैक में चार कमरा बुक कराया था. हालांकि इस दौरान उनके साथ एक महिला के भी होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने होटल लीलैक से सीसीटीवी फूटेज और बुकिंग रजिस्टर भी जब्त किया है. इससे पुलिस को अहम सुराग मिला है.

इसके साथ ही पुलिस को पता चला है कि मुंबई के साताक्रूज के रहने वाले और भाजपा नेता मोहित भारतीय ने होटल के कमरा संख्या 310, पाली हिल के रहने वाले अनिल यादव ने कमरा नंबर-611, मलाड़ के रहने वाले आशुतोष ठक्कर ने कमरा नंबर-308 और जय बेलखेड़े ने कमरा नंबर-407 की बुकिंग करायी थी.

एक्सपीडिया खंगाल रही साइबर टीम
होटल में रूके चारों संदिग्धों ने एक्सपीडिया के जरिए कमरा बुक करवाया था. इसकी पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद कोतवाली थाना की पुलिस मामले में साइबर पुलिस की सहयोग ले रही है, ताकि एक्सपीडिया से हुई बुकिंग का डिटेल मिल सके.

ओरमांझी के रास्ते निकले
पुलिस ने बताया कि छापेमारी से ठीक पहले आरोपी निकल गए थे. आरोपियों के ओरमांझी के रास्ते बिहार गए और बिहार से भी निकल गए हैं. पुलिस के मुताबिक होटल लीलैक से रांची के रातू रोड के रहने वाले अभिषेक कुमार दुबे को पकड़ा था. वहीं आरोपियों ने आननफानन में भागने के दौरान सामान छोड़ा था, उसे पुलिस ने जब्त किया.

होटल में 22 जुलाई से थे ठहरे, एयरपोर्ट से भी ली गई जानकारी
महाराष्ट्र के चारों संदिग्ध 22 जुलाई से ही होटल लिलैक में ठहरे थे. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि चारों संदिग्ध सिर्फ रात में सोने के समय पहुंचते थे और दिनभर गायब रहते थे. रांची पुलिस ने एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली हैं, जिससे यह पता चलता है 22 जुलाई को चार संदिग्ध एयरपोर्ट से होटल लिलैक पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश मामले में बाबूलाल ने की SIT जांच की मांग, कहा- JMM का टूल न बने पुलिस

जांच के लिए बनाई गई स्पेशल टीम
विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच के लिए रांची पुलिस और स्पेशल ब्रांच की टीम बनायी गई है. पुलिस की टीम दिल्ली के होटलों में जाकर जांच करेगी, जहां 15 जुलाई को महाराष्ट्र के विधायकों के साथ झारखंड के विधायकों की मुलाकात हुई थी. दिल्ली के होटलों में जाकर सीसीटीवी की पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही रांची पुलिस की एक टीम मुंबई जाकर भी मामले की तहकीकात करेगी. पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि रांची के होटल लीलैक, ओरमांझी स्थित टोल प्लाजा और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिम्मेदारी एक टीम को दी गई है.

उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्य जुटाने को लेकर एक टीम बनी है. यह टीम आरोपियों के सीडीआर, स्थानीय विधायकों के सीडीआर सहित अन्य पहलुओं पर जांच करेगी. इसके साथ ही होटल से बरामद मोबाइल फोन की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details