झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप - Suspected corona patient dies in Rims ranchi

रिम्स अस्पताल से एक और लापरवाही का मामला सामने आया है, मिली सूचना के अनुसार रिम्स में एक कोरोना के संदिग्ध की मौत हो गई है. मामले में मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Suspected corona patient dies in Rims ranchi
कोरोना संदिग्ध की मौत

By

Published : Apr 4, 2020, 10:18 PM IST

रांचीः रिम्स अस्पताल से एक और लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, सूचना के अनुसार रिम्स में एक कोरोना के संदिग्ध की मौत हो गई है.
पूरे मामले पर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज को गंभीर हालत में शुक्रवार को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था जहां एहतियात के तौर पर मरीज का कोरोना जांच किया गया.

कोरोना टेस्ट कराने के बाद मरीज को बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी भेज दिया गया था जहां कई वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा था. वहीं उन्होंने बताया कि मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट का रिपोर्ट रविवार तक आएगा. जिस कारण अब मृतक के डेडबॉडी को भी प्रबंधन द्वारा रविवार तक रखा जाएगा, क्योंकि जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि मृतक का करोना रिपोर्ट निगेटिव है तब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.

ये भी पड़ें-कांग्रेस ने लोगों से की अपील, कहा- 5 अप्रैल को अपने धर्म, संस्कृति, मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार करें ईश्वर से प्रार्थना

वहीं, उन्होंने बताया कि अगर मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो निश्चित रूप से यह चिंताजनक होगी. इसलिए फिलहाल मरीज के सबको पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और एहतियात के तौर पर सभी को परहेज करने की भी हिदायत दी गई है. इधर, मरीज के परिजनों का आरोप है कि रिम्स प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है और शव को इमरजेंसी के बाहर रख दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details