रांचीः भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर अपना आखिरी ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने बड़ी भावुकता के साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. धन्यवाद के साथ उन्होंने लिखा कि मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.
सुषमा स्वराज का निधन, जानिए उनके आखिरी ट्वीट के बारे में - झारखंड न्यूज
बीजेपी की लोकप्रिय नेता सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. निधन से बीजेपी ने न केवल एक वरिष्ठ नेता खोया है, बल्कि देश ने एक ऐसा राजनेता खोया है जो सच्चे अर्थों में जनता की भलाई के लिए काम करता था.
फाइल फोटो
ट्वीट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और विशेष लगाव को जाहिर किया है.