नई दिल्ली: बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की देर शाम दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया. उन्हें देर शाम हार्ट अटैक आने के बाद उनके परिजनों ने एम्स में भर्ती करवाया गया था.
सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर - ईटीवी झारखंड न्यूज
देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.
नहीं रहीं सुषमा
सुषमा स्वराज की तबियत बिगड़ने पर उन्हें रात में करीब 10 बजे एम्स लाया गया था. उनका हालचाल जानने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एम्स पहुंचे, जिसके बाद 11 बजकर 18 मिनट पर एम्स की ओर से उनकी निधन की जानकारी दी गई.
आपको बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. इसी वजह से उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ा था.