झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ABVP से लेकर विदेश मंत्री बनने तक ऐसा था सुषमा स्वराज का सफर - sushma swaraj

लम्बे वक्त से चल रही बीमारी के कारण ही वो 2019 के लोकसभा चुनावों में सक्रिय नहीं दिखी. सुषमा स्वराज देश की पहली महिला विदेश मंत्री थीं.  बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं.  2014 के लोकसभा चुनावों में वो मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुनीं गई.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 3:19 AM IST

नई दिल्ली:पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज महिला नेता सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं और उनका बीते दिनों किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था.

लम्बे वक्त से चल रही बीमारी के कारण ही वो 2019 के लोकसभा चुनावों में सक्रिय नहीं दिखी. सुषमा स्वराज देश की पहली महिला विदेश मंत्री थी. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं. 2014 के लोकसभा चुनावों में वो मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुनीं गई.

बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. सुषमा स्वराज का जन्म हरियाणा के अंबाला कैंट में 14 फरवरी 1953 को हुआ. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की. सुषमा स्वराज ने 25 साल की कम उम्र में ही राजनीति का सफर शुरू किया था.

सुषमा स्वराज के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • सुषमा स्वराज सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील रहीं.
  • 26 मई 2014 से 30 मई 2019 तक भारत के विदेश मंत्री रहीं.
  • इंदिरा गांधी के बाद वो दूसरी विदेश मंत्री थीं
  • 7 बार संसद सदस्य के रूप में और 3 बार विधानसभा सदस्य के रूप में चुनी गईं.
  • साल 1977 में 25 साल की उम्र में हरियाणा के सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनीं.
  • उन्होंने 13 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998 तक दिल्ली की 5वें मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details