झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, योग मुद्राओं की दी गई जानकारी - रांची विश्वविद्यालय

रांची विश्वविद्यालय के योगा डिपार्टमेंट ने कैंपस में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा वीसी रमेश कुमार पांडे, प्रोवीसी कामिनी कुमार समेत कई प्रोफेसर शामिल हुए. वहीं, वीसी ने छात्रों से हर दिन सूर्य नमस्कार करने की अपील की.

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

By

Published : Oct 23, 2019, 4:40 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा ही तत्पर रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ योगा भी विद्यार्थियों के बेहतर विकास के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसी कड़ी में डिपार्टमेंट ऑफ योगा ने रांची विश्वविद्यालय कैंपस में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरे, टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे शिरकत

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, योगा विभाग के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर सूर्य नमस्कार के तमाम मुद्राएं विद्यार्थियों को बताए गए. इसके अलावा प्रशिक्षकों ने योगा के विभिन्न मुद्राओं के संबंध में जानकारी भी दी. मौके पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने मात्र से शरीर में अलग ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसलिए योग विभाग अब समय-समय पर बड़े पैमाने पर इस तरह का आयोजन करेगा, इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन सफल बनाने के लिए हर दिन सूर्य नमस्कार करना जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details