झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन चल रहा है सर्वे का काम, एसडीओ ने दी जानकारी - हिंदपीढ़ी समाचार

शनिवार को रांची सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोटा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही साथ एसडीओ ने जिलेवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

एसडीओ लोकेश मिश्रा
एसडीओ लोकेश मिश्रा

By

Published : May 24, 2020, 10:46 AM IST

रांची: सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसके दौरान उन्होंने जानकारी दी कि राजधानी के लार्ज कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में जिला प्रशासन के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है. जल्दी कंटेनमेंट जोन को छोटा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

देखें पूरी खबर

सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट एरिया में तीन एक्टिव केस थे. जिसमें 2 स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में हिंदपीढ़ी क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमित सिर्फ एक ही मरीज है. जो कि 19 मई को पॉजिटिव पाया गया था.

ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आ

शुरू हो चुका है सर्वे का काम

हिंदपीढ़ी के कंटेनमेंट जोन में सर्वे का काम शुरू हो चुका है. जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. उनकी सैंपलिंग की जा रही है. इस काम को एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी के ऐसे इलाके जहां कोई नया केस नहीं आया और ना ही यहां प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टेक्ट मिले हैं. इन इलाकों के सर्वे के बाद कंटेनमेंट जोन को छोटा किया जा सकता है. जिसमें करीब 3000 घर कंटेनमेंट एरिया से बाहर हो सकते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
वहीं उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों की मिठाई दुकानों में होम डिलीवरी के साथ-साथ काउंटर सेलिंग भी हो सकेगी लेकिन रेस्टोरेंट्स से सिर्फ होम डिलीवरी होगी. लॉकडाउन 4.0 के दौरान जिन दुकानों को प्रतिष्ठानों को छूट मिली है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है. साथ ही साथ अपील की कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details