झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के 5 जिला में होगा सिरों सर्वे, लोगों की इम्यूनिटी का पता लगाने के लिए लिए जाएंगे सैंपल

झारखंड के लोगों की इम्यूनिटी पता करने के लिए आज रांची समेत पांच जिलों में सिरों सर्वे की शुरुआत हो गई है. यह सर्वे 13 फरवरी तक चलेगा. जिसमें उच्च जोखिम में रहने वाले लोगों के एंटीबॉडी की जांच की जाएगी.

By

Published : Feb 9, 2021, 12:46 PM IST

survey-will-be-done-to-check-immunity-among-people-in-ranchi
सिरों सर्वे

रांचीः आज से प्रदेश के 5 जिला में सिरों सर्वे की शुरुआत हुई है. झारखंड के लोगों का इम्यूनिटी पता करने के लिए उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमें उच्च जोखिम में रहने वाले लोगों के एंटीबॉडी की जांच की जाएगी. इस जांच में यह पता लग सकेगा कि वैसे लोग जो कोरोना संक्रमण काल या वर्तमान में अत्यधिक जोखिम के साथ काम कर रहे थे वैसे लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ था या नहीं.

यह सर्वे रांची के साथ-साथ पलामू, बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद में चलाया जाएगा. जिसमें प्रत्येक जिला से लोगों को सैंपल लिए जाएंगे, जिसकी जांच आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की ओर से की जाएगी. इस अभियान में नगर निगम, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेल के कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, डाक कर्मी, दवा दुकानदार, पत्रकार और एयरपोर्ट के कर्मचारी शामिल होंगे. वैसे लोग भी शामिल होंगे जो कोरोना काल में जोखिम में रहकर लगातार काम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- 10 फरवरी से चलेगा कृमि मुक्ति अभियान, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को खिलाएंगी दवा



इससे पहले भी लिया गया था सैंपल

इससे पहले भी झारखंड के 5 जिला में 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक सिरों सर्वे कराया गया है जिसका सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर में भेज दिया गया है. इसके लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से टीम का गठन कर लिया गया है, जो संबंधित जगहों या कार्यालय में जाकर लोगों का सैंपल कलेक्ट करेगी. इसके अलावा सदर अस्पताल में जाकर भी लोग अपना सैंपल जांच के लिए दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details