झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांके विधानसभा सीट के दावेदार सुरेश बैठा का छलका दर्द, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सतह पर दिखा विरोध

कांके विधानसभा सीट पर राजीव कुमार को कैंडिडेट बनाए जाने के खिलाफ में कांके सीट के दावेदार सुरेश बैठा और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि कांके विधानसभा सीट से सुरेश बैठा को प्रत्याशी बनाया जाए.

कांके विधानसभा सीट के दावेदार सुरेश बैठा का छलका दर्द

By

Published : Nov 13, 2019, 5:43 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीट बंटवारे के बाद संगठन में विरोधाभास की स्थिति दिखने लगी है. कांके विधानसभा सीट के दावेदार सुरेश बैठा का दर्द टिकट नहीं मिलने पर छलक रहा है. इसे लेकर उनके समर्थकों ने भी खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है और कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

देखें पूरी खबर

सुरेश बैठा को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
कांके विधानसभा सीट पर राजीव कुमार को कैंडिडेट बनाए जाने के खिलाफ में कांके सीट के दावेदार सुरेश बैठा और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके तहत कांके विधानसभा सीट के प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर कांके प्रखंड के कार्यकर्ता स्टेट हेड क्वार्टर में ही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं और सुरेश बैठा को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-क्या इन सीटों पर JMM को चुनौती दे पाएगी BJP, जानें आदिवासियों के बीच कौन रहा है पॉपुलर

आलाकमान से बातचीत जारी
वहीं, कांके विधानसभा सीट के दावेदार और रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि अगर कांके सीट के प्रत्याशी को नहीं बदला जाता है तो उनकी ओर से इस्तीफा सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे दो बार कांके विधानसभा सीट से चुनाव लड़े है और काफी कम अंतर से हार का सामना किया है, लेकिन पिछले 5 सालों से वह लगातार जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं. बाबजूद इसके उन्हें टिकट न देकर प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट बेच दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से बातचीत जारी है और आश्वासन मिला है कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details