झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने किस सांसद को कहा उदंड - MP Nishikant Dubey is a defiant leader

देवघर एम्स के (Deoghar AIIMS) के उद्घाटन को लेकर अब राज्य में राजनीति गर्मा गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य(JMM Central General Secretary Supriyo Bhattacharya) ने कहा है कि सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) की वजह से राज्य की जनता को नुकसान सहना पड़ रहा है.

ranchi
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Jun 25, 2021, 9:22 PM IST

रांची: देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) का उद्घाटन एक बार फिर अधर में लटक गया है और इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य(JMM Central General Secretary Supriyo Bhattacharya) ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर एम्स के (AIIMS) उद्घाटन को स्थगित करने को लेकर केंद्र सरकार(Central Government) पर आरोप लगाये हैं. साथ ही कहा गया है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे(MP Nishikant Dubey) के कारण यह पूरी स्थिति उत्पन्न हुई है. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) और मैनहर्ट(Manhart) मामले को लेकर भी बयान दिया है.

ये भी पढ़े-देवघर AIIMS का उद्घाटन टला, MP निशिकांत दुबे ने कहा- सीएम हेमंत ने दिलाई आपातकाल की याद

देवघर एम्स को लेकर राजनीति गर्म

राज्य सरकार(State Government) ने केंद्र सरकार(Central Government) को 26 जून को देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) के उद्घाटन को लेकर सहमति दी थी. साथ ही कोरोना के मद्देनजर उद्घाटन के दौरान कोई समारोह आयोजित ना कर वर्चुअल तरीके से पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने को लेकर योजना बनाई गई थी. लेकिन ऐन मौके पर 22 जून को केंद्र सरकार(Central Government) की ओर से चिट्ठी जारी कर उद्घाटन को स्थगित करने का एलान कर दिया गया. केंद्र की ओर से कहा गया कि अपरिहार्य कारणों के चलते फिलहाल उद्घाटन नहीं हो सकता है. इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना

उदंड राजनेता हैं गोड्डा सांसदः निशिकांत दुबे

सुप्रियो भट्टाचार्य(Supriyo Bhattacharya) ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) के गोड्डा सांसद को उदंड राजनेता कहा है. उन्होंने कहा कि उनके कारण झारखंड के कई विकास कार्यों में रोड़ा लगा हुआ है. दरअसल एम्स के उद्घाटन को लेकर वर्चुअल तरीके से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री(Jharkhand Government Health Minister), मुख्यमंत्री(CM), स्वास्थ्य महकमे के पदाधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार(Central Government) के तमाम मंत्री और पदाधिकारी शामिल होने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर भाजपा सांसद निशिकांत(BJP MP Nishikant Dubey) दुबे ने फिजिकल तरीके से इस उद्घाटन को कराने की मंशा केंद्र के समक्ष रख दी. जिसके बाद आनन-फानन में वर्चुअल उद्घाटन पर रोक लगा दी गई और निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) एक बार फिर अपने प्लानिंग में सफल हो गए. लेकिन उनके किए गए इस काम के कारण झारखंड के लोग तबाह हो रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं.

देवघर एयरपोर्ट का नाम हो, बाबा बैजनाथ एयरपोर्ट

इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य(Supriyo Bhattacharya) ने यह भी कहा कि देवघर में देवघर एयरपोर्ट(Deoghar Airport) बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन भी अब तक नहीं हुआ है. केंद्र सरकार(Central Government) से मांग करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि इस एयरपोर्ट का नामकरण बाबा बैजनाथ (Baba Baijnath) के नाम से हो और श्रावण महीने में आने वाले पहले सोमवार के दिन इसका उद्घाटन हो. अगर केंद्र सरकार(Central Government) ऐसा नहीं करती है तो बाबा भोले के श्रद्धालुओं के साथ यह अन्याय होगा और इसका खामियाजा भी भारतीय जनता पार्टी(BJP) को भुगतना पड़ेगा.

मैनहर्ट मामले को लेकर दिया बयान

वहीं दूसरी और उन्होंने कहा कि मैनहर्ट मामले में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता नपेंगे. नाली, नाला घोटाला करने वाले लोगों को नालियों से ही निकाला जाएगा. इस मामले की पूरी जांच होने के बाद कई भाजपा नेताओं पर गाज गिरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details