रांचीःगुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शुक्रवार का दिन झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. वहीं 14 मई को ही अक्षय तृतीया और ईद पर्व मनाई जाएगी. उन्होंने दोनों त्योहर की शुभकामान देते हुए अपील किया कि घर में ही शांति से त्योहार मनाएं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ेंःबीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झूठ की खेती बंद करे झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में भाजपा की पोल खुल गई है. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से कोरोना से मरे लोगों को जल में प्रवाहित करने का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा जैसे पवित्र नदी को किस प्रकार दूषित किया जा रहा है. यह एक अक्षम्य अपराध है, जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है.