रांची: झामुमो और कांग्रेस के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आया है. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सीटें निकालने में सफल रहीं. दोनों सीट पर हुई जीत को लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या यह जीत परिवारवाद की है. इसके जवाब में सुप्रियो ने कहा कि यह जीत जनता की है और झारखंड की जनता गुरुजी शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलती है.
परिवारवाद नहीं जनता की हुई है जीत, 60 महीने का कार्यकाल पूरा करेगी हेमंत सरकार: सुप्रियो भट्टाचार्य - झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन की जीत
झारखंड के बेरमो और दुमका में हुए उपचुनाव परिणाम में महागठबंधन ने दोनों सीटों पर बाजी मारी है. जीत को लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से बात की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए.
जीत पर जेएमएम की प्रतिक्रिया
इसे भी पढे़ं: रिम्स के केली बंगले में मतगणना के दौरान धूप सेकते नजर आए लालू यादव, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी की चुनाव में भूमिका, चुनाव के दौरान 2 महीने बाद सरकार बदलने के दीपक प्रकाश के दावे और बसंत सोरेन की जीत से पावर के डिसेंट्रलाइजेशन से जुड़े सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया.