झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयंत सिन्हा के बयान पर झामुमो का पलटवार, कहा- कुछ पढ़ लिख कर हेमंत सरकार के खिलाफ दे बयान - झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य की खबरें

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार की नीतियों के कारण झारखंड का खजाना खाली हुआ है. इसे लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने जयंत सिन्हा पर पलटवार किया है. इस दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Supriyo Bhattacharya counterattack against mp Jayant Sinha in ranchi
जयंत सिन्हा के बयान पर झामुमो का पलटवार

By

Published : Nov 24, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 7:30 PM IST

रांची: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने हेमंत सरकार की नीतियों के कारण झारखंड का खजाना खाली होने का आरोप लगाया है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए जयंत सिन्हा और भाजपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार का पाप हेमंत सरकार धो रही है. कर्ज में डूबे इस राज्य को विकास के राह पर चलाने की कोशिश की जा रही है और भाजपा के नेता लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

सुप्रीयो भट्टाचार्य का बयान


रघुवर दास सरकार ने विज्ञापन पर खर्च किए 400 करोड़

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने जयंत सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा कि 400 करोड़ रुपये रघुवर दास की सरकार ने विज्ञापन पर खर्च कर दिए थे. महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई थी और उस दौरान भी राज्य के खजाने को लूटने का काम किया गया था. जयंत सिन्हा हेमंत सरकार को कर्ज लेने की सलाह दे रहे हैं, जबकि खुद केंद्र झारखंड के बकाया रुपयों को नहीं दे रहा है. डीवीसी का बकाया अब तक बाकी है. रघुवर सरकार के गठन से पहले राज्य की विकास दर 12.5 फीसदी पर छोड़ा गया था. दोबारा इसे हम ने संभाला है.

ये भी पढ़ें-माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार

जयंत सिन्हा को विदेश में नहीं मिला सही ज्ञान

भट्टाचार्य ने कहा कि पिछली सरकार ने डीवीसी से लिया गया कर्ज अब तक नहीं चुकाया है और आरबीआई ने राज्य का पैसा काट रही है. दिसंबर महीने में चुनाव था और 16 दिसंबर को सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह मिली थी. कई ऐसे काम किए गए हैं, जिसकी वजह से राज्य का खजाना खाली हो गया है और अब हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जयंत सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए सुप्रियों ने कहा कि 'लगा था विदेश में पढ़ने वाले लोग थोड़े समझदार होते हैं, लेकिन जयंत सिन्हा की बुद्धि बता रही है कि उन्हें विदेशों में वह पढ़ाई नहीं मिली थी, जो देश और अपने राज्य में मिल सकती थी.'

सुप्रीयो भट्टाचार्य का बयान

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में टोक्यो ओलंपिक के लिए तीरंदाजों का ट्रायल शुरू, आठ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिलेगी जगह

झामुमो कार्यालय ट्यूशन आएं बीजेपी के लोग

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी के तमाम नेताओं को कहा है कि अगर उन्हें राज्य की खजाना किस तरह खाली हुई है, अगर इसकी जानकारी नहीं है तो जेएमएम कार्यालय उनके लिए खुला है. वह फ्री में इन्हें ट्यूशन देने के लिए भी तैयार हैं. 5 साल में झारखंड पर 20 गुना कर्ज बढ़ गया है और इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा की रघुवर सरकार है और अब जयंत सिन्हा कर्ज लेने की सलाह दे रहे हैं. जयंत सिन्हा हद में रहे और देश और राज्य के बारे में बात करें ना कि किसी एक पार्टी के बारे में. उनकी गतिविधियां सांसद जैसी होनी चाहिए.


भाजपा को देना होगा हिसाब

इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हिसाब मिलेगा. पूर्ववर्ती सरकार में किए गए कार्यों की समीक्षा होगी. तमाम विभागों में ऑडिट की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी. ग्रामीण विकास विभाग से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और तमाम विभागों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है. जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हिसाब देना होगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 7:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details