झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की बात करने वाली पार्टी दागियों को दे रही है टिकट: सुप्रियो भट्टाचार्य - सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की बात करने वाली पार्टी भाजपा दागियों को टिकट दे रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Nov 15, 2019, 10:11 PM IST

रांचीःझारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करते हैं, लेकिन खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त भानु प्रताप शाही के नामांकन में शामिल होते हैं और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड का ढिंढोरा पीटते हैं.

देखें पूरी खबर

आजसू बारगेनिंग पार्टी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भानु प्रताप शाही पर क्या आरोप है यह सबको पता है. साथ ही आजसू को बारगेनिंग पार्टी कहते हुए सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा चुनाव में बीजेपी और आजसू दोनों को जनता सबक सिखाएगी. सुप्रियो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करते हैं, लेकिन खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त भानु प्रताप शाही के नामांकन में वह शामिल होते हैं और उन्हें एक स्वच्छ छवि का नेता भी बताते हैं. जबकि यह जगजाहिर है कि भानु प्रताप शाही पर 103 करोड़ रुपए का दवा घोटाले का आरोप है और यह मामला अभी भी जांच के घेरे में है.

यह भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस करेगी चुनाव अभियान की शुरुआत, कई नेता रहेंगे मौजूद

राम मंदिर का क्रेडिट ले रही है भाजपा

इस दौरान सुप्रियो ने केंद्र और राज्य सरकार पर राम मंदिर मामले में क्रेडिट लेने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम राम मंदिर मामले पर जहां-तहां क्रेडिट ले रहे हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन भी है. मौके पर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से अपील की गई है कि मुख्यमंत्री के भाषण और संबोधन को गौर किया जाए और उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details