रांची: झारखंड हाई कोर्ट को जल्द एक और न्यायाधीश मिल सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इसकी अनुशंसा कर दी है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इसके लिए न्यायिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नामों की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के नाम की अनुशंसा को अब इसे केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए विधि विभाग को भेजा गया है.
झारखंड हाई कोर्ट में एक और न्यायाधीश जल्द, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की अनुशंसा - सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम
झारखंड हाई कोर्ट को जल्द एक और न्यायाधीश मिल सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इसकी अनुशंसा कर दी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक शुरू, डीजीपी कर रहे हैं आपराधिक कांडों की समीक्षा
विधि विभाग से सहमति के बाद इसे नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा जाएगा. राष्ट्रपति इसे सहमति देते हैं तो नियुक्ति के लिए वारंट जारी किया जाएगा. इसके बाद वह झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीश के 25 पद हैं. वर्तमान में 20 न्यायाधीश कार्य कर रहे हैं. नए न्यायाधीश के नियुक्त होते ही जजों की संख्या में बढ़कर 21 हो जाएगी.
कुछ दिन पूर्व ही झारखंड न्यायिक सेवा के 4 अधिकारियों को प्रोन्नति देकर झारखंड हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था. इसके बाद फिलहाल न्यायिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर दिया है.