झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के कई इलाकों में मचेगा पानी के लिए हाहाकार, सप्लाई वाटर की आपूर्ति रहेगी ठप - areas of Ranchi

रांची के कई इलाकों में सोमवार को जलापूर्ति नहीं होगी. दरअसल, बूटी मोड़ के समीप पाइप में तीन लीकेज हो जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 4, 2019, 9:47 AM IST

रांची:राजधानी रांची में आज लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, रांची के कई इलाकों में सोमवार को सप्लाई पानी की समस्या हो सकती है. बूटी मोड़ के समीप पाइप में तीन लीकेज हो जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है. हालांकि, पाइप की मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.

यहां हुआ है लीकेज
सप्लाई पानी की मुख्य समस्या रुक्का- बूटी लाइन में तीन जगह लीकेज हो जाने के कारण उत्पन्न हुई है. पहला लीकेज रुक्का मोड़, दूसरा लीकेज बूटी मोड़ और तीसरा लीकेज बीएसएनल जीएम कार्यालय के समीप हुआ है.

ये भी पढ़ें: रांची पहुंची सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, ETV BHARAT से की खास बातचीत

ये इलाके रहेंगे प्रभावित
सप्लाई पानी की अनापूर्ति से रातू रोड, पिस्का मोड़, चर्च रोड, काली मंदिर, मेन रोड, मोरहाबादी, करम टोली चौक, जिला स्कूल, हिंदपीढ़ी आदि प्रभावित रहेंगे.

जल्द कर लिया जाएगा मरम्मत
रविवार को आधी रात तक घंटों मशक्कत के बाद एक लीकेज को दुरुस्त कर लिया गया है. हालांकि, मरम्मती के कारण कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति रोक दी गई थी. वैसे विभाग ने दावा किया है कि मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details