झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: हंगामे के बीच सदन में 7,32,324.73 लाख का अनुपूरक बजट पेश

हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में 7,32,324.73 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया गया. शाम 4 बजे तक कटौती प्रस्ताव देने का समय दिया गया है.

supplementary-budget-presented-in-vidhan-sabha-in-ranchi
अनुपूरक बजट पेश

By

Published : Mar 1, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 5:45 PM IST

रांची:हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया. सदन के पटल पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव ने 7,32,324.73 लाख का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सदन के अंदर और बाहर पक्ष विपक्ष दोनों ओर से जमकर नारेबाजी होने लगी.

रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री, झारखंड सरकार

इसे भी पढ़ें-बजट सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की व्यवस्था नदारद, क्या कहती है कार्य संचालन नियमावली, पढ़ें रिपोर्ट


राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सत्तापक्ष जेएमएम कांग्रेस और राजद के विधायकों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन के अंदर जिस समय वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव अनुपूरक बजट पेश कर रहे थे. उस समय बीजेपी विधायक सदन में बेल में आकर हंगामा करते रहे.

कार्यवाही की गई स्थगित
स्पीकर आसन के सामने सदन में बीजेपी विधायक परिक्रमा करते हुए जमकर नारेबाजी करते रहे. हंगामे के बीच एक बार फिर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Last Updated : Mar 1, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details