रांची:सुपरस्टार रजनीकांत झारखंड दौरे पर हैं. यह उनका बेहद निजी दौरा है. बुधवार शाम 6.30 बजे वह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रांची पहुंचे और सीधे राजभवन चले गये. वहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इसकी भनक किसी को नहीं लगी. इस निजी मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने एक्टर रजनीकांत को उपहार स्वरूप एक पुस्तक भेंट की.
ये भी पढ़ें:Jailer Collection Week 1 : 'जेलर' का ओवरसीज में धमाल, 'थलाइवा' की फिल्म ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक्टर रजनीकांत रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में गये और पूजा अर्चना की. दरअसल, रजनीकांत खुद को प्रोटोकॉल सिस्टम से अलग रखते हैं. उनकी पहचान बेहद ही सरल इंसान के रूप में होती है. सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत का पहले से ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से संबंध रहा है. दोनों तमिलनाडु के हैं. खास बात है राजभवन की ओर से भी बताया गया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.