मेष राशि
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश आपके लिए धन और वैभव में वृद्धि करने वाला होगा. हालांकि इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार के लोगों के साथ कुछ विवाद हो सकता है. उपाय- आपको रोजाना गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए.
वृषभ राशि
सूर्य के वृषभ राशि में आने से आपके अहंकार में वृद्धि हो सकती है. हालांकि आप जीवन की कई समस्याओं को आसानी से हल करने में सक्षम रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका कोई मतभेद उभर सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ बोलचाल में सावधानी बरतनी होगी. उपाय- रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
मिथुन राशि
सूर्य के वृषभ में प्रवेश से मिथुन राशि के लिए विदेश से जुड़े काम में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. आपको काम के लिए कोई नया अवसर भी मिल सकता है. रिश्तों में बेहतरी के लिए आपको समझदारी से काम लेना होगा. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि
वृषभ संक्रांति के बाद से एक महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नए लोगों के साथ आप संपर्क में आएंगे. इस दौरान आय के साधन बढ़ाने के लिए भी आप कोशिश करेंगे. सरकारी काम से आपको लाभ हो सकता है. उपाय- रोजाना गाय को गुड़ खिलाएं और भगवान सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश औसत रहेगा. इस दौरान आप अपने व्यवसाय और काम को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क रहेंगे. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. इस दौरान पिता से आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. उपाय- रोजाना सूर्य नमस्कार योग के जरिए सूर्य की आराधना करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश साधारण रहेगा. इस दौरान भाग्य का साथ कम मिलेगा. पिता के स्वास्थ्य की चिंता भी हो सकती है. हालांकि भाई-बंधुओं से आपके रिश्ते में चल रहा मतभेद दूर होने की संभावना है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा.