रांची: प्रदेश के जमीन संबंधी कानूनों में थाना क्षेत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक ने प्रदर्शन किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोहरदगा से विधायक सुखदेव भगत ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.
सुखदेव भगत ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा ट्राइवल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में भी उठाया था, लेकिन अभी तक राज्य सरकार का उस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने बताया कि जमीन संबंधी कानून में इस बात का उल्लेख है कि एक थाना क्षेत्र से जुड़े लोग ही वहां की जमीनों की खरीद बिक्री कर सकता है, ऐसे में कोई अपने बेटे को जमीन न तो दे सकते हैं और ना उससे ले सकते हैं.